Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

मुकदमा दर्ज करने वाला ही निकला अपराधी

मोतिहारी : पुलिस और कर्ज देने वाले को चकमा देने के लिए एक युवक ने अपने साथ लूट का एक फर्जी घटना रच डाला। बजाप्ता थाने में अग्यात अपराधियों पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया। जब पुलिस ने अनुसंधान किया तो मुकदमा दर्ज करने वाला है अपराधी निकला। मामला मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के गोछी छपरा गांव का है। इसकी जानकारी एएसपी मोहिबुल अंसारी ने दी।

38 घंटे के अंदर पुलिस ने इस फर्जी लूट का पर्दाफाश कर युवक को गिरफ्तार कर लिया

बताया जाता है की दो दिन पहले गांव का एक यवक राहुल गिरी भागते-भागते थाने पहुंच और उसने बताया कि वह अपने घर से दो लाख रुपए लेकर बैंक जमा करने जा रहा था। तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपए लूट लिए और भाग निकले। युवक ने थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात अपराधियों पर मुकदमा दर्ज कर कांड का जब अनुसंधान किया तो पता चला की यह पूरा मामला फर्जी है। युवक के ऊपर पहले से गांव वालों का बहुत कर्ज है। जिससे बचने के लिए युवक ने यह कारनामा किया। ताकि कर्ज देने वालों को भी भरमाया जा सके और पुलिस को भी दिग्भर्मित किया जा सके। महज 38 घंटे के अंदर पुलिस ने इस फर्जी लूट का पर्दाफाश कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : शंकर झा ने कहा- हम या हमारे परिवार का कोई सदस्य लड़ें चुनाव

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट