कलयुगी पुत्र का कारनामा, संपत्ति के लिये जिंदा मां को बताया मृत, सर्टिफिकेट बना किया बेदखल. पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

कलयुगी पुत्र का कारनामा, संपत्ति के लिये जिंदा मां को बताया मृत, सर्टिफिकेट बना किया बेदखल. पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

गया : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गुरुद्वारा रोड, गोसाई बाग निवासी दिलीप कुमार पर अपनी ही जिंदा मां का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र बनवा कर संपत्ति हड़पने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित मां मीना देवी और छोटे बेटे धर्मेंद्र कुमार उर्फ प्रवीण कुमार ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

आरोप है कि दिलीप कुमार ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोसाई बाग स्थित होल्डिंग नंबर नया 246, पुराना 239, वार्ड नंबर 17 में स्थित पुश्तैनी मकान को अपने नाम कराने के लिए साजिश के तहत मां का नकली मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम से बनवा लिया और इसके आधार पर उसने नगर निगम कार्यालय के राजस्व कार्यालय में दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी कराई और मकान को अपने नाम करवा लिया।

मां ने कहा मैं पूरी तरह स्वस्थ्य और जीवित हूँ, कानून के साथ सीधी धोखाधड़ी

पीड़िता मीना देवी ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और जीवित हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराना कानून के साथ सीधी धोखाधड़ी है। उन्होंने बताया कि इस फर्जी दस्तावेज के कारण सरकारी अभिलेखों में उन्हें मृत दिखा दिया गया है, जिससे उन्हें कई तरह की प्रशासनिक और कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

संपत्ति के लिये सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़

छोटे बेटे धर्मेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि दिलीप कुमार और उनकी पत्नी की नीयत शुरू से ही संपत्ति हड़पने की थी, और उसने बिना किसी जानकारी के प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह कर यह दस्तावेज़ बनवाया। पीड़ित परिवार का कहना है कि मामले में शामिल संबंधित अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए, जिनकी लापरवाही या मिलीभगत के कारण एक जिंदा महिला की ‘मृत्यु’ सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो गई।

पीड़ित मां ने जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित मीना देवी और उनके छोटे बेटे ने आगे कहां की इस मामले को जब हमने अधिकारियों पास ले गया तो हमको धमकियां दी जा रही है। मेरे ऊपर दिलीप कुमार के पत्नी ने झूठ दुष्कर्म का भी केस दर्ज कराया है जो बिल्कुल ही सरासर गलत है। केस इसलिए किया गया है ताकि हम लोग इस मामले में फंसे रहे और जमीन को हड़पने में सफल रहे। मां मीना देवी ने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर समेत वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित तमाम अधिकारियों से लिखित शिकायत कर फर्जी दस्तावेज़ रद्द करने, संपत्ति वापस दिलाने और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़े :  मां के दूध में मिला कैंसर वाला तत्व,आफत में नौनिहालों की जान,स्टडी में बड़ा खुलासा

आशीष कुमार की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img