हेमन्त सोरेन से लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

मौके पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन के माध्यम से आदिवासी संथालियों के धार्मिक धरोहर लुगू पहाड़ पर दामोदर घाटी निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित LUGU PAHAR HYDEL PUMPED STORAGE PROJECT को निरस्त करवाने के संबंध में अनुरोध किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि लुगू पहाड़ आदिवासी संथाली समुदाय का ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध तीर्थस्थल है, जो प्राकृतिक सौन्दर्य, अमूल्य वन संपदा से परिपूर्ण है। यह विश्व स्तरीय धार्मिक आस्था का प्रतीक है।

यहां आदिवासियों का पवित्र महाधर्म स्थल का केन्द्र लुगू बाबा गुफा स्थित है, जो लुगू बुरु घाण्टा बाड़ी धोरोम गाढ़ के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां प्रत्येक अमावस्या एवं कार्तिक पूर्णिमा में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि आदिवासियों की संस्कृति, रीति-रिवाज, आस्था एवं अटूट विश्वास को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार दामोदर घाटी निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित LUGU PAHAR HYDEL PUMPED STORAGE PROJECT को रद्द किए जाने के संबंध में पहल करते हुए उचित निर्णय ले। लुगू पहाड़ हैडल पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट पर जन भावना के अनुरूप निर्णय लेगी राज्य सरकार

मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार आदिवासियों की आस्था, परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाज को सदैव अक्षुण्ण रखेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गठन के बाद से ही आदिवासियों के धार्मिक स्थलों को संरक्षित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।

आदिवासी संथालियों के धार्मिक धरोहर लुगू पहाड़ को बचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है। दामोदर घाटी निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित लुगू पहाड़ हैडल पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट के संबंध में राज्य सरकार द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए जन भावना के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाल में आदिवासी अस्मिता की रक्षा की जाएगी। आदिवासियों की भावना पर किसी प्रकार का ठेस नहीं पहुंचने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लुगू पहाड़ हैडल पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट पर विधिसम्मत विचारों उपरांत जन भावना और जनहित में निर्णय लिया जाएगा।

इस अवसर पर मंत्री (दर्जा प्राप्त) एवं सदस्य-राज्य समन्वय समिति योगेंद्र प्रसाद, लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ के अध्यक्ष बबुली सोरेन सहित जयराम हांसदा, मिथिलेश किस्कू, दिनेश मुर्मू, लुदु मांझी, हीरालाल टुडू,  सुखराम हांसदा,  दुर्गा चरण मुर्मू,  शंकर सोरेन,  पंचानन सोरेन,  बिंदे सोरेन,  बूढ़ेश्वर किस्कू, बबलू हेम्ब्रम, श्री प्रेम टुडू सहित अन्य उपस्थित थे।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img