जमशेदपुर : परसूडीह में सड़क खोदने के विवाद को बना दिया रंगदारी का केस

जमशेदपुर : परसूडीह के प्रमथनगर में जेसीबी से सड़क खोदने से मना करने के विवाद के बाद हुई नोंक-झोंक के मामले में नीतेश कुमार ने रंगदारी का मामला बनाकर एसएसपी के पास जाकर ज्ञापन सौंप दिया है। दूसरे पक्ष के सरोज मंडल उर्फ सत्यप्रकाश मंडल का कहना है कि 31 मई की सुबह उनके घर के सामने से नीतेश जेसीबी से सड़क की खुदाई कर रहा था। उसने जब इसका परमिशन के बारे में पूछा तब नोंक-झोंक हुई थी। मामले को सरोज ने परसूडीह थाने तक भी पहुंचाया था, लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंप दिया।
दूसरे पक्ष का आरोप
दूसरे पक्ष से सरोज का कहना है कि उससे नकद 4500 रुपये और 12 ग्राम का सोने की चेन छिन लिया गया है। घटना के समय नीतेश और उसके 15-20 बदमाश दोस्तों ने पिस्टल का भय दिखाकर घेर लिया था और जान से मारने के लिए हमला भी कर दिया था। किसी तरह से वह बचकर वहां से भागा और इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।
खुदाई के बाद सालों नहीं बनता है सड़क
परसूडीह की बात करें तो यहां पर पाइप लाइन के लिए सड़कों की खुदाई करने के बाद उसे सालों नहीं बनाया जाता है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को भारी कठिनाई भी होती है। सरोज यह जानना चाह रहे थे कि आखिर सड़क खोदने के बाद इसे बनाने की जिम्मेवारी कोन लेगा और कबतक बनेगी।

रंगदारी लेने आये अपराधी पुलिस के बिछाये जाल में फंसे, बताया कई राज

Highlights

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img