Ramgarh-डॉ देवाशीष रबिंसन- एनडीएआरआफ की टीम ने पिकनीक मनाने के लिए गये रिम्स रांची के डॉ देवाशीष रबिंसन और
उनकी मंगेतर की लाश को खोज निकाला है.
अब तक कुल चार लोगों की लाश बरामद कर ली गयी है.
एनडीएआरआफ की टीम की शनिवार से ही इनकी खोज में लगी हुई थी.
टीम के सदस्य स्पीड बोट और नाव के जरिए इनकी खोज में जुटे थें.
मृतकों में रिम्स रांची के डॉक्टर 30 वर्षीय देवाशीष रबिंसन तिग्गा,
रांची निवासी 25 वर्षीय स्नेहा स्मृति, संदीप कुमार और कांके रोड निवासी
28 वर्षीय समीर सौरभ का नाम शामिल है, जबकि विवेक गौरव की खोज जारी है.
डॉ देवाशीष रबिंसन की मंगेतर थी स्नेहा स्मृति
यहां बतला दें कि स्नेहा स्मृति डॉ देवाशीष रबिंसन तिग्गा की मंगेतर थी,
जबकि विवेक गौरव स्नेहा स्मृति के भाई, दोनों की जल्द ही शादी होने वाली थी.
स्नेहा स्मृति जमशेदपुर में किसी बैंक में कार्यरत थी.
डॉ देवाशीष रबिंसन तिग्गा और स्नेहा स्मृति चंद दिन पहले ही इसी स्थान पर पिकनिक पर गये थें.
लेकिन भारी बारिश के बीच अचानक से हरिहरपुर नदी का जलस्तर बढ़ गया,
और ये लोग नदी की तेजधार में बह गयें. अब तक इनमें से चार की लाश बरामद की जा चुकी है.
यहां बतला दें कि पिछले कई दिनों से राजधानी रांची और
इसके आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही थी,
इसी बारिश की बीच इनके द्वारा पिकनिक का प्लान बनाया गया,
जबकि मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी,
दूसरी बात समझने की यह है कि
झारखंड की सभी नदियां बरसाती है, थोड़ी सी बारिश में इसकी धार
रिपोर्ट- मुकेश/ मदन
रिम्स, शासी परिषद की बैठक सम्पन्न, जन औषधि केंद्र के लिए एजेन्सी पर लगी मुहर