Shocking : उठनी थी डोली, उठ गई अर्थी,………

उठनी थी डोली, उठ गई अर्थी,.........

Latehar- उठ गई अर्थी – लातेहार में एक युवती की संदेहास्पत स्थिति में मौत की खबर ने सनसनी मचा दी। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों बाद ही युवती की डोली उठने वाली थी पर उसकी जगह अब युवती की अर्थी निकलेगी।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस देगी पांच न्याय की गारंटी !-मंत्री आलमगीर आलम

इस खबर ने आस-पास के इलाके में सबको सकते में डाल दिया है कि आखिर यह हुआ कैसे। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के डेमू गांव की बताई जा रही है।

उठ गई अर्थी – 25 अप्रैल को होनी थी शादी

बता दें कि गत 25 अप्रैल को मनीता कुमारी की शादी तय हो गई थी। शादी को लेकर पूरे घर में हर्षोउल्लास का माहौल था। शादी की तैयारी में पूरा परिवार जोर-शोर से जुड़ा हुआ था। युवती के लिए शादी के जोड़े से लेकर कई सामान लिए जा चुके थे, पर अचानक खबर आती है कि युवती का शव घर से ही कुछ दूरी पर पेड़ के नीचे पड़ा हुआ है।

पुलिस मामले की कर रही है जांंच

इस घटना का पता चलते ही पूरा परिवार पर मानों दुख का पहाड़ गिर पड़ा है। युवती को परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोई भी यह समझ नहीं पा रहा है कि युवती वहां पहुंची कैसे और उसकी मौत हुई तो हुई कैसे। हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

ये भी पढ़ें-डबल मर्डर केस में पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और जेठा कच्छप को उम्रकैद, अब आगे……. 

पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से युवती बहुत खामोश सी रह रही थी। हालांकि पुलिस मृत युवती का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। उससे बहुत कुछ मामला साफ होने की उम्मीद है।

 

Share with family and friends: