पहली जनवरी को सुबह 3 बजे खुलेंगे पहाड़ी मंदिर के पट, भक्त अरघा से करेंगे जलाभिषेक

रांची: पहली जनवरी के स्वागत को लेकर रांची के प्रमुख मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही है। सभी मंदिरों को भव्य लाइटिंग, गुब्बारों व फूलों से सजाया जाएगा।

सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेडिंग की जा रही है। जगह-जगह पर स्वयंसेवकों की तैनाती रहेगी, ताकि दर्शनार्थियों को किसी तरह की कोई भी परेशानी न हो। पहाड़ी मंदिर का पट सुबह 3 बजे से ही खोल दिया जाएगा।

साथ ही कई जगहों पर मेला भी लगाया जाएगा। पहाड़ी मंदिर के विकास समिति के बादल सिंह ने बताया कि एक जनवरी के दिन मंदिर में आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

पहाड़ी मंदिर में अरघा की व्यवस्था की जाएगी। शिव भक्त सेवा समिति बनाई गई है, जो सभी शिव भक्तों के साथ समन्वय बनाकर श्रद्धालुओं को पूजा करने में सहयोग करेंगे। एक जनवरी को भक्तों के भीड़ को देखते हुए पहाड़ी बाबा तक जाने के लिए पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार के दायीं ओर से रास्ता होगा।

जगह-जगह बेरिकेडिंग होंगी। उन्होंने जिला प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा बल देने की मांग की है, ताकि शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इस बार हर जगह समिति के लगभग 300 वॉलेंटियर तैनात होंगे।

जगह-जगह लगभग 30 सीसीटीवी लगाया जाएगा। रुद्राभिषेक के साथ भजन-कीर्तन किया जाएगा। पहाड़ी बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। शाम मेंआरती के बाद भोग का वितरण किया जाएगा।

Share with family and friends: