RSA छात्रा इकाई की ओर से जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा प्रशासन का किया पुतला दहन

RSA छात्रा इकाई की ओर से जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा प्रशासन का किया पुतला दहन

छपरा : छात्र संगठन की आरएसए छात्रा इकाई के द्वारा आज यानी 10 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की घोषणा पूर्व के दिनों में हुआ था। आज तीनों जिलों में आरएसए संघठन छात्रा इकाई के द्वारा पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। छपरा जिले मैं भी छात्रा इकाई के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा प्रशासन का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसए छात्र नेत्रि शिवानी पाण्डेय गर्ग एवं विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख श्रुति पाण्डेय ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति केवल झूठ बोलते हैं। इनके पांच महीने के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर फैल चुका है। छात्र हित में कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। केवल जात-पात करने में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी व्यस्त हैं। कुलपति की बात उनके नीचे के पदाधिकारी एवं कर्मचारी नहीं मानते हैं। तालमेल का घोड़ अभाव है। अपना कोर्स कंप्लीट नहीं हो रहा है। केवल दिखावे के लिए दूसरे विश्वविद्यालय से एमओयू किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन को बताना चाहिए कि एमओयू करने से अभी तक जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कितने छात्रों को लाभ मिला है।

आरएसए छात्रा इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से निम्नलिखित मांग है 

(1). स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 24-28 नामांकन के लिए अप्लाई का लिंक को दुरुस्त किया जाए। अन्यथा अप्लाई के अन्य विधि का प्रयोग किया जाए।

(2). स्नातक प्रथम सेमेस्टर 23- 27 के छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया जाए।साथ ही साथ परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी किया जाए।

(3). स्नातक, स्नात्तकोत्तर, बीएड के लंबित परीक्षाओं का परीक्षा फॉर्म भरा जाए एवं परीक्षा फल का प्रकासन जल्द से जल्द किया जाए।

(4). पैट 2022 कोर्स वर्क का परीक्षा फॉर्म जल्द से जल्द भरा जाए एवं परीक्षा का आयोजन किया जाए।

(5). पूर्व के 27 परीक्षाओं के स्नातक, स्नात्तकोत्तर, बीएड एवं अन्य परीक्षाओं का जो रिजल्ट प्रकाशित हो गई है। उस परीक्षा के हार्ड कॉपी छात्र-छात्राओं को दिया जाए।

(6). अर्जेंट डिग्री के लिए अत्यधिक शुल्क जो लिया जा रहा है। उसको तुरंत वापस किया जाए।

(7). शोधर्थियों का जो पिछले पांच महीने से ओपेन वायवा रुका हुआ है एवं शोध ग्रंथ जमा नहीं हो रहा है उसको चालू किया जाए।

(8). पैट 2023 का परीक्षा फॉर्म भरे छात्र छात्राओं का लगभग नौ महीना से अधिक हो रहा है। परीक्षा आयोजन की तिथि की घोषणा की जाए।

(9). पिछले दिनों पीजीआरसी के बैठक में कई निर्णय हुए है। उस निर्णय का अभी तक नोटिफिकेशन नहीं हुआ है। जिससे शोधार्थियों को भारी परेशानी की सामना करना पर रहा है। निर्णय का नोटिफिकेशन जल्द से जल्द किया जाए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवानी पांडे गर्ग, कुमारी छोटी सिंह, ईशा मिश्रा, संजना कुमारी, श्रुति पांडे, शालू कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुस्कान कुमारी, सिद्धि कुमारी, रिचा कुमारी, काजल कुमारी, तनु कुमारी और अक्षिता आदि थी।

यह भी पढ़े : एजेंसी की लापरवाही से नाराज है सफाई कर्मी, मुख्य गेट पर पर किया कचरा डंप

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

Share with family and friends: