पटना : लगातार विवादों में रहने वाला पांच देश रत्न मार्ग में आज बिहार के डिप्टी सीएम व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विजयादशमी के दिन गृह प्रवेश कर लिया। पूरे विधि-विधान से पूजा करके सम्राट ने पांच देश रत्न मार्ग में प्रवेश किया। सम्राट के नए आवास पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता पहुंचे हुए थे। इस आवास के बारे में कहा जाता है कि जो भी इस आवास में आता है वह दोबारा या तो सरकार में नहीं रहता है या सरकार ही नहीं रहती है। जिसका जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरे लिए सत्ता में रहना कोई मायने नहीं रखता। हमलोग एक मिनट में सत्ता त्यागने वाले लोग हैं। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
आपको बता दें कि इससे पहले इस आवास में बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रहते थे। कुछ दिन पहले ही वह आवास छोड़े हैं। उनके आवास छोड़ने के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव सरकारी आवास से एसी, टोंटी, नल के अलावा कई और समान लेकर चले गए हैं। इस पर बहुत ही राजनीति भी हुई थी। लेकिन अंतत: आज वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इस नए आवास में प्रवेश कर चुके हैं।
यह भी पढ़े : ‘PM मोदी और CM नीतीश की सरकार लोकनायक के सपने पूरे करने में तत्पर’
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट