सम्राट ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि

मुंगेर : हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के सितुहार मोड़ के समीप सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उनके जयंती पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धासुमन अर्पित की। वहीं उन्होंने मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सरदा बल्ल्भ भाई, एकजुट के सूत्रधार, अखंड भारत के शिल्पकार, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज जयंती है। इस जयंती को खड़गपुर वासियों ने यादगार बनाया।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों पर जोर देते हुए कहा कि खड़गपुर स्थित झील में किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए मां गंगा को लाया जा रहा। गंगा की पानी कृषि कार्य हेतु गंगा से सीधे खड़गपुर झील आएगी। जिससे किसानों को काफी फायदा होगा एवं सालों भर कृषि के कार्य किया जा सकते हैं। वही नगर परिषद अध्यक्ष प्रभु शंकर कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने उपमुख्यमंत्री को बुके देकर सम्मानित किया।

यह भी देखें :

नगर परिषद की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा का रंग रोगन एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया। मौके पर विधान परिषद सदस्य लालमोहन गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, डीएसपी चंदन कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह कल्लू, जदयू नेता अनिल सिंह, भाजपा नेता रजनीश झा, शंभु केसरी, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ज्योतिष पासवान और संजय ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : CM नीतीश कुमार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

कुमार मिथुन की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img