रांची. विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर महिला के परिजन शव लेकर धुर्वा थाना पहुंचे। चार दिनों से शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है, जबकि घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं। दिल्ली में महिला की संदेहास्पद मौत हुई थी।
Highlights
विवाहिता की संदिग्ध मौत
जानकारी के अनुसार, एयरफोर्स में काम करने वाले नितेश कुमार के साथ सोनिया देवी की शादी हुई थी। उसका माइका गुमला में है और ससुराल धुर्वा इलाके में है। दिल्ली में महिला की संदिग्ध मौत हो गई थी। उसके पति नितेश कुमार पर उसकी हत्या का आरोप है और दिल्ली में मामला दर्ज है।
अब इस मामले में कार्रवाई को लेकर महिला के परिजन शव को लेकर धुर्वा थाना पहुंचे हैं और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि शव का चार दिनों से अंतिम संस्कार नहीं हुआ है।