देवघर : इंडिगो की पहली फ्लाइट दिल्ली से देवघर आज आएगी.
जिसके पायलट बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी होंगे.
180 यात्रियों को लेकर इंडिगो की पहली फ्लाइट लगभग 2ः45 बजे देवघर लैंड करेगी.
इसके बाद वाटर कैनन से सैल्यूट किया जायेगा.
इस फ्लाइट से 12 सांसद समेत 40 विशेष अतिथि भी आ रहे हैं.
पहली फ्लाइट में गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ,
रवि किशन, शेखर सुमन, आम्रपाली दूबे सहित अन्य अतिथि होंगे.
इन सभी का स्वागत बैंड बाजा के साथ किया जायेगा.
वहीं 3ः15 में दिल्ली के लिए वापस देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी.
स्वागत के लिए बैंड-बाजा और घोड़े तैयार
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किये थे. दिल्ली-देवघर सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत के साथ ही इंडिगो की पहली फ्लाइट से बाबाधाम पहुंच रहे रवि किशन, दिनेश लाल निरहुआ और मनोज तिवारी के साथ ही राजीव प्रताप रूडी के स्वागत के लिए तैयारी है. इनकी अगवानी के लिए कोलकाता से मशहूर महबूब बैंड और मुंगेर से घोड़े मंगाए गए हैं. इतना ही नहीं एयरपोर्ट से मंदिर तक सभी सांसदों पर पुष्प वर्षा की भी तैयारी है. इन सबके अलावा स्थानीय बैंड के साथ ही नगाड़े और ढोल मांदर के साथ ही आदिवासी नृत्य के साथ सभी मेहमानों को मंदिर तक लाया जाएगा.
पहली फ्लाइट के राजीव प्रताप रूडी पायलट
दिल्ली-देवघर पहली फ्लाइट को देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करा भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत करेंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली से देवघर के लिए इंडिगो की फ्लाइट दोपहर बाद उड़ान भरेगी जो 2 बजकर 45 मिनट पर देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी और शाम 3 बजकर 15 मिनट पर देवघर से उड़ान भरकर 5 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन भी होंगे मेहमान
गोड्डा सांसद की अगुवाई में दिल्ली से देवघर के लिए आने वाली पहली फ्लाइट में बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन भी होंगे. बैद्यनाथ आयुर्वेद के मालिक और सांसद अनुराग शर्मा, दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, यूपी के सांसद कमलेश पासवान और सुब्रत पाठक भी ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे.
रिपोर्ट: पितांबर