गया: गया में 2 दिन पूर्व Finance कमी के साथ लूटपाट करने के दौरान अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ज्वेलर्स दुकान और घर में चोरी करने में शामिल 4 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक पिस्तौल और एक बाइक भी बरामद किया है।
Highlights
दोस्त ने रची थी Finance कर्मी के साथ लूटपाट और हत्या की साजिश
सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना गांव के समीप 2 दिन पूर्व एक Finance कमी से लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में तीन अपराधी गुलशन कुमार रोहित कुमार और आशुतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वही ज्वेलरी दुकान और घर में चोरी करने के मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमे कुछ अपराधी हत्या और चोरी दोनो मामलो में शामिल थे। उन्होंने बताया की Finance कमी से लूटपाट का मुख्य सरगना उसका दोस्त अमरेश ही निकला। उसने ही अपने फाइनेंस कर्मी दोस्त पर भाड़े के अपराधियों को बुलाकर लूटपाट की योजना बनाई थी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- NDA की सरकार में बिहार में विकास की तेज है रफ्तार, विधायक ने जन संवाद के दौरान कहा…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट