Monday, July 21, 2025

Related Posts

प्रेमी के साथ घूमने इंद्रपुरी बराज पहुंची थी युवती, अचानक…

[iprd_ads count="2"]

रोहतास: रोहतास में प्रेमी से अनबन हुआ तो एक युवती ने सोन बराज में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना रोहतास के डेहरी की है। जानकारी के अनुसार संझौली की रहने वाली युवती रिया अपने बुआ के घर आई हुई थी। बुआ के गांव में ही उसका एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

इसी बीच रविवार को दोनों इंद्रपुरी बराज पर मिलने पहुंचे थे जहां अचानक युवती ने बराज में छलांग लगा दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया है साथ ही गोताखोरों की टीम को युवती की तलाश में जुट गई है।

डेहरी के एएसपी भी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। एएसपी ने भी बताया कि प्रेमी युगल के संबंधों में खटास आने के कारण प्रेमिका ने सोन बराज में कूद गई है। फिलहाल युवती रिया की तलाश जारी है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   पिंक टॉयलेट में उपलब्ध होंगे सैनिटरी पैड भी, किया जायेगा 100 सीटों के टॉयलेट का निर्माण

रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट