भोजपुर: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को आरा के सदर अस्पताल परिसर में बने मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए हम हमेशा प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि आरा का सदर अस्पताल मॉडल अस्पताल है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां तक दलालों की बात कही जाए तो उन पर नकेल जरूर कसी जाएगी। करोड़ों रूपये की लागत से कई अस्पतालों का शिलान्यास और उद्घाटन भवन का किया गया है।
यह भी पढ़ें – तेजस्वी पर विजय सिन्हा का पलटवार, कहा ‘खुद बताते कुछ और उपयोग करते कुछ और हैं लेकिन…’
स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से अधिक बेहतर हुआ है। आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अस्पताल खुल चुके हैं जिसका लाभ सीधे ग्रामीणों को भी मिल रहा है। मंत्री के साथ बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, तरारी विधायक विशाल प्रशांत, एमएलसी जीवन कुमार, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त सहित कई भाजपा के भी सदस्य मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– कटिहार में लगातार चल रहा है धर्मांतरण का खेल! हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा में किया हंगामा…
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट