पटना: बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने की उम्मीद है वहीं सरकार की तरफ से सत्र में चार विधेयक पेश किये जायेंगे। विधानसभा सत्र के पहले दिन सत्र मात्र 22 मिनट चला। सत्र शुरू होते ही सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विधायकों को सहयोगात्मक रवैया रखते हुए वाद विवाद से बचने की सलाह दी। इसके बाद विधानसभा के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई और फिर चार नवनिर्वाचित सदस्यों में से तीन को शपथ दिलाई गई।
इसके बाद मंगलवार 11 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। तरारी से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत मंगलवार को शपथ लेंगे। विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और विधानमंडल के उप सभापति से मुलाकात की।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- विपक्ष करे NDA सरकार का समर्थन, BJP विधायक ने कहा ‘उनके पास नहीं है कोई मुद्दा’
Vidhan Sabha Vidhan Sabha
Vidhan Sabha
Highlights