रांची: रातू रोड के लाहकोठी के पास बीते देर रात नौ बजे अपराधी ने व्यवसायी गोपाल प्रसाद पर तीन गोलियां चलायीं.गोलीबारी में दो गोली व्यवसायी को लगी. इसके बाद भी घायल गोपाल हमलावर से भिड़ गये.
उन्होंने अपराधियों से पिस्टल छीन ली. कुछ देर संघर्ष के बाद अपराधी ने व्यवसायी पर चाकू से हमला कर दिया.इसके बाद भी अपराधियों के साथ गोपाल ने संघर्ष जारी रखा जिस से घबराकर हमलावर भाग निकला।
घटना के बाद गोपाल ने अपराधी से छीनी हुई पिस्टल स्कूटी की डिक्की मे रख ली और घटना की जानकारी अपने दोस्त अशोक यादव को फोन पर पूरे मामने की जानकारी दी.
थोड़ी देर में अशोक यादव अन्यलोगों के साथ गोपाल के पास पहुंच और घायल गोपाल को सेवा सदर में भर्ती करवाया.
प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी राजकुमार मेहता,कोतवाली डीएसी प्रकाश सोय,सुखदेवनगर एवं बरियातू थाना प्रभारी रिम्स पहुंचे.