लंबोदर महतो ने की स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार की वकालत
Ranchi- आजसू विधायक लंबोदर महतो ने स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार करने की वकालत करते हुए सरकार से अपना वादा पूरा करने को कहा है. उन्होने कहा कि राज्य में अस्पताल और चिकित्सक की व्यापक कमी है.
Highlights
जेएमएम विधायाक सीता सोरेन कहा है कि गुरु जी ने पूरी जिंदगी जल जंगल को बचाने की लड़ाई लड़ी. पौधारोपण के बाद इसकी देखभाल लिए किसी ऐंजसी को नियुक्त करने की जरुरत है. झारखंड में वन भूमि में विस्तार हुआ है. सीसीएल परियोजना के तहत टंडवा में वन भूमि के बीच सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सरकार को इस मामले में ध्यान देने की जरुरत है.
संताल परगना में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचना का अभाव है, दुमका में एम्स के तर्ज पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण तो किया गया है लेकिन अभी भी वहां इलाज नहीं हो पा रहा है.
मेडिकल की पढ़ाई छोड़ कर यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों की समस्या का समाधान करे सरकार- सीता सोरेन
सीता सोरेन ने यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़ कर लौटे छात्रों का भी सवाल उठाया और सरकार से इस बात की जानकारी मांगी कि क्या उनकी शिक्षा जारी रहेगी. स्वास्थ विभाग में रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए. रिम्स के न्यूरो विभाग में बेड की काफी कमी है, बेड की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने की जरुरत है. कोरोना काल मे जो बच्चे अनाथ हो गए है उनको एक बार फिर से शिक्षा से जोड़ा जाना चाहिए.
सीता सोरेन ने हेमंत सरकार की सोना सोबरन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस योजना से लोग काफी खुश है. पूर्व में सिर्फ चावल दिया जाता था अब सरकारा पीडीएफ के तहत एक किलो दाल भी दे रही है.
रिम्स में भीड़ का कारण आसपास के जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुविधा का अभाव – भाजपा विधायक समरी लाल
भाजपा विधायक समरी लाल में कटौती प्रस्ताव के समर्थन में कहा रिम्स में भीड़ बढ़ का कारण आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में मरीजों का यहां रेफर किया जाना है, इसके लिए जरुरी है कि आसपास के जिलों में भी स्वस्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाय. आज हालत यह है कि रिम्स के न्यूरोलोजी विभाग में पूरा कॉरिडोर मरीजों से भरा पड़ा है. जबकि कई विभागों के बेड खाली पड़ा रहता है. उनका इलाज उन बेडों पर किया जा सकता है.
Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे गोह के भाई-बहन, परिजनों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार