नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन में बोले जज- हमारा संविधान देता है न्याय की गारंटी

धनबाद : नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन शनिवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

सह डालसा के चेयरमैन राम शर्मा ने किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हर लोगों को सामाजिक,

आर्थिक एवं सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है.

नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने की दिशा में एक कदम है.

लोक अदालत में पैसों की नहीं होती है बर्बादी- राम शर्मा

डालसा के चेयरमैन राम शर्मा ने कहा कि लोक अदालत में महीनों कोर्ट का

चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है.

इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है.

इसके साथ ही प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है.

लोगों में प्रेम, शांति, समृद्धि और समरसता बनी रहे, यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है.

उन्होंने कहा कि लोक अदालत में किसी पक्ष की हार नहीं होती बल्कि

दोनों पक्ष जीतकर जाते हैं क्योंकि इसमें विवादों का निपटारा पक्षकारों की रजामंदी से किया जाता है.

lok adalat1

हर तीन माह में नेशनल लोक अदालत का होता है आयोजन

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि 23 नवम्बर 2013 से पूरे देश में

नेशनल लोक अदालत का आयोजन हर तीन माह में किया जा रहा है.

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम आदमी के हित के लिये लगाये जाते हैं. बिना प्रशासनिक सहयोग के हम समाज तक न्याय नहीं पहुंचा सकते. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मुकदमों का निष्पादन किया जा रहा है. जिसमें समय की बचत के साथ-साथ वादकारियों को विभिन्न कानूनी पचड़ों से मुक्ति मिल रही है.

13 हजार 327 विवादों का निपटारा

12ः00 बजे तक 13 हजार 327 विवादों का निपटारा कर दिया गया है. अब तक 117 करोड़ 83 लाख 20 हजार 775 की रिकवरी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि हमीदा खातून समेत चार लोगों को दस लाख रुपए का चेक का वितरण किया गया.

लोगों से की ये अपील

उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वह अपने विवादों का अधिक से अधिक निपटारा लोक अदालत के माध्यम से कराएं. उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत सुबह 10ः30 बजे से शुरू हुई है जो 3ः00 बजे तक चलेगी.

ये न्यायाधीश थे मौजूद

न्यायिक पदाधिकारियों में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय तौफीकुल हसन, अपर प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट प्रेमलता त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव, स्वयंभू, राजकुमार मिश्रा, लेबर जज नीरज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप, अवर न्यायाधीश, राजीव त्रिपाठी, प्रज्ञेश निगम, स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन पियूष कुमार, शिवम चौरसिया, राकेश रोशन, अभिषेक श्रीवास्तव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, अंकित कुमार सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे, मनोज कुमार इंदवार न्यायिक दंडाधिकारी जेजेबी, पंचम कुमार सिन्हा, अमर प्रसाद नीलाम पत्र पदाधिकारी, शिप्रा अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम.

ये रहे पैनल अधिवक्ता

डालसा के पैनल अधिवक्ता, सोनिया कुमारी, सुधीर कुमार सिन्हा, संदीप कुमार, नीरज कुमार सिन्हा, जय राम मिश्रा, श्रीराम सिन्हा, संजीव कुमार पांडे, अनिरुद्ध सिंह, विनोद कुमार, तारक नाथ चौबे, जितेंद्र कुमार, जमशेद काजी, अरविंद कुमार सिन्हा, प्रीतम कुमार बंटी, नीरज कुमार, सुभाष चंद्रा, पंचानन सिंह.

डालसा सहायक सौरव सरकार, अरुण कुमार, संजय सिन्हा, अनुराग पांडे, अक्षय कुमार, हेमराज चौहान ,चंदन कुमार, राजेश कुमार सिंह डीपेंटी गुप्ता, गीता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

सचिव श्रीमती बारला ने नेशनल लोक अदालत में सफल आयोजन के लिए सभी वादकारी सिविल कोर्ट कर्मचारी धनबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और विभिन्न विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Video thumbnail
LIVE : रांची में एयर शो कार्यक्रम का आयोजन, नामकुम के आर्मी मैदान में हो रहा है एयर शो
00:00
Video thumbnail
मइया सम्मान योजना या सरकार का धोखा? झारखंड की महिलाओं को कब मिलेगा उनका हक?"
02:59
Video thumbnail
फतुहा में RJD के चक्रव्यूह को तोड़ेंगे अभिमन्यु! सीट स्कैनर में कैसा दिख रहा फतुहा का जातीय समीकरण?
14:05
Video thumbnail
बांका अमरपुर में फिर होगा नीतीश के चहेते मंत्री जयंत का राज या महागठबंधन खोज लेगा उनका चुनावी काट?
12:32
Video thumbnail
सीट स्कैनर: बिहार चुनाव में फतुहा और अमरपुर सीट के आंकड़े क्या कहते? मंत्री जयंत का क्या होगा?
01:17:45
Video thumbnail
मंईयां सम्मान से वंचित महिलाओं का भी लंबा हुआ इंतजार, सूची को लेकर भी महिलाएं क्यों हैं परेशान...
05:18
Video thumbnail
झारखंड में शरीयत के बाद जिहाद पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने की सीपी सिंह की सदस्यता रद्द करने की मांग
03:07
Video thumbnail
J TET परीक्षा को लेकर कब होगा निर्णय, लाखों युवा फॉर्म भर अब भी कर रहे इंतजार | News 22Scope |
06:52
Video thumbnail
BCCL में कार्यरत सीमा कुमारी की उम्र विवाद मामला,हड़ताल के समर्थन में KOCPकार्यालय पहुंचे अरूप चटर्जी
02:02
Video thumbnail
50 की उम्र में 1500 मीटर दौड़ में हासिल किया प्रथम स्थान, DC रमेश घोलप ने किया सम्मानित | Jharkhand
01:07