Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

Muslim समाज जब संगठित हो कर आगे आयेगा तभी मिलेगी सियासी हिस्सेदारी, नवादा में…

नवादा: नवादा के एक निजी होटल में रविवार को अलीगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी अलुमनी नवादा की तरफ से शिक्षा और सियासत पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमुवि छात्र नेता सह कांग्रेस नेता अब्दुल्लाह आजम ने की। इस दौरान अब्दुल्लाह आजम ने कहा कि मुस्लिम समाज को शिक्षा और सियासत में आगे आना होगा। समाज को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा अत्यावश्यक है। Muslim Muslim Muslim Muslim Muslim Muslim

मुस्लिम मोहल्ले में हाई स्कूल और हेल्थ सेंटर बनना चाहिए लेकिन सरकार मुस्लिम समुदाय को नजरंदाज कर रही है। एक समुदाय को दरकिनार कर देश की तरक्की संभव नहीं है। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि सरकार मुस्लिम के साथ दोहरा रवैया अपना रही है इसलिए अब सियासत में मुस्लिम समाज के लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। अन्य सभी समाज में नेता हुए लेकिन अन्याय होने के बावजूद मुस्लिम समाज से एक भी नेता सामने नहीं आया और यही इस समाज के पिछड़ेपन का कारण है।

यह भी पढ़ें – NICE 2025 के चौथे संस्करण का हुआ आगाज, पंजीकरण शुरू

अगर हमलोग गोलबंद हो कर राजनीति में भाग लें तो फिर हमारे साथ अन्याय नहीं होगा। हम सभी को शिक्षित बना कर संगठित हो कर काम करना होगा तभी हमलोग लोकतंत्र में संविधान के द्वारा दिए गए अधिकार को हासिल कर सकते हैं। इस दौरान मशकुर उस्मानी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जनभागीदारी से ही राजनीतिक हिस्सेदारी मिल सकती है। हमारा बिखराव का फायदा उठा कर केंद्र सरकार मुसलमानों के साथ भेदभाव कर रही है।

मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष उमैर खान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, मंटन सिंह, सलमान खुर्शीद, शमीमुद्दीन, राजेश मिश्रा, जाहिद जफर, शाहबाज आलम, एहतेशाम आलम, राजेश, मो आशिक शाह, गुड्डू खान, फैज आलम, नौशाद जुबैर, अधिवक्ता बरकतुल्लाह, अबुसालेह नदवी, सुल्तान अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    बिहार में कई IAS किये गए इधर से उधर, हरजोत कौर बनी…

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट