बाढ़ः करनौती पंचायत का मिरदाहाचक गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगे पानी की टंकी फटने से पास में मौजूद बच्चे बाल-बाल बच्चे.
ग्रामीणों ने बताया कि अचानक से पानी की टंकी फटने से उस जगह पर मछली पकड़ रहे बच्चों ने भाग कर अपनी जिन्दगी बचाई. यदि बच्चे समय से भाग खड़े नहीं होते तो बड़ी दुर्धटना हो सकती थी. मुखिया और वार्ड सदस्य द्वारा घटिया टंकी लगा कर रुपये का बन्दरबांट कर किया गया है. ग्रामीणों ने मामले की जांच करवाने की मांग की है.
रिपोर्टः अनिल कुमार