शराब घोटाला: आज भी जारी रहेगी एसीबी की पूछताछ, सिंघानिया और पूर्व आयुक्त अमित प्रकाश से पूछताछ तेज

रांची: झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। मंगलवार को एसीबी ने दो अहम आरोपियों—पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश और छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया—को दो दिन की रिमांड पर लिया। पूछताछ का सिलसिला मंगलवार को शुरू हुआ और बुधवार को भी जारी रहेगा।

पहले दिन की पूछताछ में ACB ने सिद्धार्थ सिंघानिया से यह जानने की कोशिश की कि झारखंड में शराब कंपनियों पर उन्होंने अपना दबदबा कैसे बनाया और विभाग के किन अधिकारियों ने उनका सहयोग किया। जवाब में सिंघानिया ने कहा कि उन्हें जो काम मिला, वही किया, और किसी कंपनी या अधिकारी पर दबाव बनाने की बात से इनकार किया।

सिंघानिया पर आरोप है कि 2022 में जब नई उत्पाद नीति लागू हुई, तब उन्होंने झारखंड में अपनी शर्तों पर मैनपावर सप्लाई का ठेका हासिल किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की चार प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से यह कार्य किया। इस घोटाले में उनकी एजेंसियों द्वारा लगभग 450 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है, जो फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। एसीबी उन्हें इस पूरे घोटाले की ‘कड़ी’ मान रही है।

इधर, पूर्व आयुक्त अमित प्रकाश से फर्जी बैंक गारंटी, अवैध वसूली और एमआरपी से अधिक दर पर शराब बिक्री जैसे गंभीर आरोपों पर सवाल किए गए। आरोप है कि उनके कार्यकाल में प्लेसमेंट एजेंसियों—मार्शन और विजन—ने फर्जी गारंटी के आधार पर ठेका लिया, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही, दर्शिता वेंचर्स और ओम साईं विबरेजेज जैसी कंपनियों को बकाया भुगतान के रूप में 11 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई।

ACB अब दोनों आरोपियों से जुड़े पूरे नेटवर्क, सहयोगियों और सिंडिकेट की जानकारी निकालने की कोशिश में है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img