दंडाधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में JCB की मदद से खोला गया मंदिर का ताला

दानापुर : जिला दंडाधिकारी के निर्देश के आलोक में दंडाधिकारी व पुलिस बल की सुरक्षा में रामजीचक स्थित शिव मंदिर के गेट में ताला बंद गेट को जेसीबी से ध्वस्त कर खोला गया। दंडाधिकारी सह पटना सदर सीओ जितेंद्र पांडेय, नोडल पदाधिकारी अजीत शुक्ला, अमित कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव और पुलिस के देखरेख में शिव मंदिर के बंद को जेसीबी मशीन से तोडकर खोला गया।

सीओ जितेंद्र पांडेय ने बताया कि बिहार राcustom paintball jerseys nike dunk nfl custom youth hockey jerseys yeezy 700 castelli tutto nano jersey nfl gear shop air max 95 sale adidas yeezy prezzo basso custom made basketball jerseys kansas city chiefs crocs cheap sex toys adidas yeezy women pasante kondom best human hair wigs for black females nike jordan series 06 ज्य धार्मिक न्याय पार्षद के पत्रांक 3067 दिनांक चार दिसंबर के आलोक में शिव मंदिर रामजीचक के देवेंद्रपुरी द्वारा अवैध रूप षडयंत्र के तहत मंदिर के भूमि का दुरूपायोग किया जा रहा है और मंदिर के गेट में ताला बंद कर दिया गया है। जिस पर जिला दंडाधिकारी द्वारा दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया। सीओ ने बताया कि जिला दंडाधिकारी के आदेश के आलोक में रामजीचक शिव मंदिर के बंद गेट का ताला को तोड़ा गया है।

परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने बताया कि मंदिर के गेट का ताला तो जेसीबी से तोड गया है और चारदिवारी भी ध्वस्त किया गया है। मंदिर कमिटी के कोषाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि देवेंद्रनाथ पुरी ने शिव मंदिर के जमीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं। मंदिर के गेट पर ताला बंद कर दिया गया है।

रजत कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: