Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

शहीद जवान के परिवार से मिलने के लिए निकले तेजस्वी, परिजनों को देंगे सहायता राशि

पटना : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के गांव रवाना होने से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम शहीद जवान के परिवार से मिलेंगे भी और अपनी पार्टी की तरफ से शहिद के परिजनों को सहायता भी देंगे।‌ छपरा निकलने से पहले तेजस्वी ने कहा कि देश पर जब कुर्बानी की बात आएगी कोई भी बिहारी पीछे नहीं हटेगा। आज इम्तियाज ने देश की रक्षा में शहीद होते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दिया। निश्चित तौर पर पूरा का पूरा देश और पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में दिया है जवाब, दिखाया है पूरा दमखम – तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर जिस तरीके से भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर पराक्रम दिखाया है और मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमलोग तो यही चाहते हैं कि सांसद का विशेष सत्र हो। विशेष सत्र में सभी लोग अपनी बातें रखें। तेजस्वी से जब पूछा गया कि शरद पवार ने कहा है कि ऑल इंडिया पार्टियों की मीटिंग बुलाई जाए तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सभी लोगों की अपनी-अपनी राय है। भारत सरकार को फैसला करना है कि वह क्या करती है।

तेजस्वी ने कहा- भाजपा की तिरंगा यात्रा पर नहीं करेंगे कोई टिका टिप्पणी

भाजपा के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि हम इस पर कोई टिका टिप्पणी नहीं करेंगे।‌ हम सकारात्मक लोग हैं, सेना को किसी भी स्थिति में राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। सेना ने जो किया वह पूरी दुनिया ने देखा है।‌ हम इस पर बहुत ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते हैं लेकिन सेना को राजनीति में नहीं घसीटा जाए। उन्होंने आज फिर कहा कि हमने तो मीडिया के लोगों से आग्रह किया था कि संवेदनशील बनिए और वहीं चीज दिखाइए जो सही हो। लोगों ने क्या-क्या दिखा दिया और क्या-क्या कह दिया। हम अभी भी कर रहे हैं कि मीडिया को संवेदनशील होना चाहिए। भारत सरकार का जो गाइडलाइन था उसका अमल किया जाना चाहिए।

यह भी देखें :

विशेष सत्र बुलाये केंद्र सरकार – विपक्ष के नेता

तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द विशेष सत्र बुलाये। पाकिस्तान को भारत की सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। देश की रक्षा के लिए सेना के लोगों ने जो बलिदान दिया है,  जिनकी वजह से आज देश की सीमा सुरक्षित है। कम से कम पार्लियामेंट सेशन बुलाकर सरकार धन्यवाद दें। पूरे देश की तरफ से जितनी भी पार्टियां हैं सब अपनी बात रखेंगे। बहादुर भारतीय सेवा पर हमें गर्व है इसलिए हम चाहते थे कि एक पार्लियामेंट सेशन बुलाया जाए। पूरा देश सेना को धन्यवाद देना चाहता है, इस पर कोई बुरी बात नहीं है, पार्लियामेंट से बड़ा प्लेटफार्म नहीं हो सकता। देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र का मंदिर कोई है तो वह पार्लियामेंट है।

यह भी पढ़े : तिरंगे में लिपटे बिहार के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा, एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि

महीप राज की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...