अररिया : बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान में पशुपालन विभाग की मंत्री रेणु देवी और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन रविवार को अररिया पहुंचे। जहां सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। मंत्री रेणु देवी जोकीहाट के सोहन्दर हाट में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए अररिया पहुंची। बाद में मंत्री रेणु ने पत्रकारों से भी बातचीत की।
मंत्री रेणु देवी ने सिमराहा थाना क्षेत्र के हलहलिया में चल रहे पशु वधशाला को दिया क्लीन चिट
मंत्री रेणु देवी ने सवाल के जवाब में सिमराहा थाना क्षेत्र के हलहलिया में चल रहे पशु वधशाला को क्लीन चिट दिया और कहा कि पशु वधशाला नियम के अनुकूल चल रहा है। किसी तरह की कोई शिकायत पशु वधशाला को लेकर नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा पशु वधशाला की जांच कराई गई थी, जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें :
विभाग के द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के पालन को लेकर कमिटी गठित है – रेणु देवी
उन्होंने कहा कि पशु वधशाला को लेकर किसी तरह की शिकायत मिलने पर जांच कराई जाती है। मवेशी तस्करी के मामले पर पशुपालन विभाग के मंत्री रेणु देवी ने कहा कि विभाग के द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के पालन को लेकर कमिटी गठित है, जो समय-समय पर पूरे बिहार में जांच करती है और कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करी के दौरान पशु क्रूरता के मामले सामने आने पर कार्रवाई भी करती है। पशु वधशाला को लेकर गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की बात उन्होंने कही।
यह भी पढ़े : मंत्री रेणु देवी ने कहा- हर स्थिति में मछुआरों के हित में खड़ी है NDA सरकार
मंटू भगत की रिपोर्ट
Highlights