पटना : पटना सिटी में कचरा उठाने को लेकर दबंगों ने सफाईकर्मी को जमकर पिटाई की। उसका इलाज एनएमसीएच में चल रहा है। बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों ने सड़क को जाम किया। मौके पर पहुंची पुलिस छानबिन में जुटी। पटना सिटी चौक थाना इलाके के सुदर्शन पथ कन्या मंदिर के पास रॉयल आइसक्रीम के फैक्ट्री के मालिक ने पटना नगर निगम सफाईकर्मी को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। घायल नगर निगम कर्मचारी को इलाज के लिए एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया। नगर निगम के कर्मचारी ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि पटना सिटी के चौक थाना सुदर्शन पथ कन्या मंदिर के पास कूड़ा उठाने को लेकर पटना नगर निगम वार्ड संख्या-63 के सफाई कर्मी को आइसक्रीम फैक्ट्री कर्मियों ने जमकर मारपीट की। रॉयल आइसक्रीम फैक्ट्री कर्मियों ने एक सफाईकर्मी की कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी। घटना के विरोध में सफाई कर्मियों ने सोमवार को पटना सिटी पटना मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। घटना के बाद चौक थाने की पुलिस ने सफाई कर्मियों को समझा बूझकर मामला शांत कराया। इसके बावजूद भी सफाई कर्मी दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करते रहें। इस बीच घटनास्थल पर बाईपास थाना खाजेकला थाना और पटना सिटी के चौक थाना को बुला लिया गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को सफाई कर्मचारी भोला चौधरी सुदर्शन पथ के पास रॉयल आइसक्रीम फैक्ट्री से कूड़ा का उठाव कर रहा था। बताया जा रहा है की आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक ने सफाई कर्मी को और कूड़ा उठाने की बात कही। जिसे लेकर सफाई कर्मी और आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक के बीच तू तू मैं मैं शुरू हो गया। इसी बात से नाराज आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारियों ने भोला चौधरी को एक कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। भोला चौधरी को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बात को लेकर सोमवार को सफाई कर्मी आक्रोशित हो उठे और आइसक्रीम फैक्ट्री कर्मचारी एवं मलिक पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
सफाई कर्मचारियों ने पटना सिटी चौक थाना पर भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। सफाई कर्मचारियों ने एक शुर में कहा कि जब तक उनकी मांग को पूरी नहीं की जाएगी वे लोग कूड़ा नही उठायेंगे। घटना के बाद चौक थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाने में जुटी है।
उमेश चौबे की रिपोर्ट