नालंदा : खबर नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोहल्ले से आ रही है। जहां भीड़ द्वारा एक ही परिवार को जमकर पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो 14 अगस्त की है। जहां बिहार थाना क्षेत्र के पहड़पूरा मोहल्ला निवासी संजीव कुमार का मोबाइल चोरी हो गया था। जिसके बाद शोर मचाते ही उसके पड़ोसी अपने दर्जनों साथियों के साथ संजीव के घर पर चढ़ जमकर मारपीट करने लगा।
वहीं इस मामले में पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज कराया है। जहां चार लोग खिलाफ नामजद एवं छह अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। वहीं पुलिस लिखित शिकायत मिलते ही मामले की जांच में जुट गई है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट