Bihar Jharkhand News

परीक्षार्थी कई सेंटरों पर निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

NALANDA: नालंदा में निर्धारित समय पर कई परीक्षार्थी नहीं पहुंचे. परीक्षार्थियों ने कहा परीक्षा कें द्र दूर रहने के कारण लेट हो गया. नालंदा में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिहारशरीफ में 32 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 4 परीक्षा केंद्र और हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है.


प्रथम पाली में आज गणित की परीक्षा हो रही है. परीक्षा शुरू होने से आधा घण्टा पूर्व ही प्रश्न पत्र व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल होने लगा. हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि तभी हो सकेगी जब परीक्षा खत्म होगा और क्वेश्चन पेपर से मिलान किया जाएगा. कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी निर्धारित समय 09 बजकर 20 मिनट के बाद पहुंचे. जिसके बाद उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया.

कहा पहला दिन और दूरी होने के कारण हो गए लेट

परीक्षार्थी ने दलील दिया कि आज पहला दिन था

ऐसे में उन्हें सेंटर ढूंढने में समय लग गया तो वहीं

एक अन्य परीक्षार्थी ने बताया कि दूरी होने और समय

पर गाड़ी नहीं मिलने के कारण वह समय पर पहुँच नहीं सका.

बिहारशरीफ के एक सेंटर पीएमएस कॉलेज के पास परीक्षार्थियों

ने इस दौरान वहां पहुंचे एक अधिकारी से परीक्षा केंद्र में इंट्री के लिए विनती की,

तो वहीं अधिकारी ने परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा में

शामिल होने और कल से निर्धारित समय पर आकर परीक्षा देने की बात कहीं.

जो लोग जूता मोजा पहन कर आये उन्हें खाली पैर ही प्रवेश मिला

इस दौरान कई परीक्षा सेंटरों पर परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर पहुंचे थे.

जिन्हें खाली पैर ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई.

बिहार शरीफ के एसएस बालिका उच्च विद्यालय, आशा मेमोरियल,

पीएमएस कॉलेज सहित कई ऐसे सेंटर है. जहां कुछ परीक्षार्थी निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके.


46222 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल


छात्राओं के लिए 18 परीक्षा केंद्र तथा छात्रों के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छात्राओं के लिए बिहारशरीफ में 9, राजगीर में 4 तथा हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 24866 छात्र एवं 21356 छात्रा, कुल 46222 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

रिपोर्ट : रजनीश

Recent Posts

Follow Us