पटना: राजधानी पटना के बिक्रम में ट्रामा सेंटर शुरू करने की मांग लंबे समय से हो रही थी। अब बिहार सरकार ने इस मांग को पूरी करते हुए ट्रामा सेंटर निर्माण को मंजूरी दी और मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भूमि पूजन कर शुरुआत भी कर दी। इस दौरान स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरव के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज नागपंचमी का दिन है और ऐसे में बिक्रम की जनता की जो मांग थी वह अब पूरी हो रही है।
आज बिक्रम में नए ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास किया गया जो काफी अच्छा रहा। इसके बन जाने से क्षेत्र आसपास के गांव को काफी फायदा होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ट्रामा सेंटर निर्माण को लेकर निर्णय लिया गया था और आज से इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – चाय दुकान खोलने से नाराज दबंगों ने परिवार पर कर दिया जानलेवा हमला…
वही इस मौके पर स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिक्रम विधानसभा के जनता की जो मांगी थी वह आज पूरा होने को है और आज ट्रामा सेंटर के निर्माण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा शिलान्यास किया गया और 9 महीने के अंदर इसका निर्माण हो जाएगा और जल्द उद्घाटन भी किया जाएगा जिससे जनता को समर्पित किया जाएगा और जनता इससे लाभ लेगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– बिहार आईडिया फेस्टिवल में उद्यमियों ने छात्रों को दिए सफल होने के मंत्र, डीएम ने…
पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट