लखीसराय : लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसुंडा ग्राम निवासी पूर्व मुखिया पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग तेज हुई। ज्ञात हो कि पूर्व मुखिया पति सुरेश कुमार वर्मा उर्फ लंबू जी की हत्या उनके ही करीबियों के द्वारा सात सितंबर को गिरिडीह जिले के हीरोडिह थाना क्षेत्र की इराक नदी में पानी में डुबोकर कर दी गई थी। जिसमें अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

परिजनों ने बिहार-झारखंड सरकार से जांच की मांग की
इस संबंध में मृतक सुरेश कुमार वर्मा के पुत्र सोनू राजनंद ने बताया कि उनके पिता की हत्या पुरसुंडा पंचायत में ही करीबियों के द्वारा कर दी गई है। इस संबंध में गिरिडीह जिले के हीरोडिह थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है। जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन अन्य अपराधी फरार है। परिजनों ने बिहार सरकार एवं झारखंड सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। परिजनों से शेष बचे हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
यह भी पढ़े : लखीसराय : करंट के चपेट में आने से किसान की हुई मौत…
विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights




































