पटना: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को ही पटना पहुंच चुके हैं। नए राज्यपाल को पटना एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ़ हॉनर दे कर उनका स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत कई मंत्री एयरपोर्ट पहुंचे थे। मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजभवन पहुंचे और उन्होंने नए राज्यपाल के साथ ही निवर्तमान राज्यपाल से मुलाकात की।
उन्होंने नए राज्यपाल का स्वागत किया साथ ही निवर्तमान राज्यपाल को विदाई दी। इसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने कॉलेज के समय के एक मित्र से मुलाकात करने के लिए फुलवारीशरीफ के एफसीआई रोड पहुंचे। वहां अपने मित्र नियाज अहमद से मिलकर राज्यपाल ने अपनी पुरानी यादें ताजा की। एक खबर के मुताबित राज्यपाल अपने मित्र से मिल कर काफी खुश हुए और अपनी पुरानी यादें ताजा की। दोनों दोस्तों में काफी देर तक बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान राज्यपाल ने अपने दोस्त के साथ चाय भी पी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 4 जनवरी को BPSC की परीक्षा होगी या नहीं, आयोग के सचिव ने किया क्लियर…
Patna Patna
Patna