- रिष्मा रमेशन बनी पलामू की पहली महिला एसपी
पलामूः जिले की नई एसपी रिष्मा रमेशन मेदिनीनगर मुख्यालय पहुंची. एसपी रिश्मा रमेशन को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया. वहीं एएसपी ऋषभ गर्ग ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद नई एसपी को लेकर कार्यालय पहुंचे. वहां चंदन सिन्हा ने पदभार ग्रहण कराया. पत्रकारों से वार्ता करते हुए रमेशन ने कहा कि मैं यहां की पहली महिला एसपी हूं और इससे यहां की महिलाओं और बच्चियों को प्रेरणा मिलेगी. ऐसे प्रशासनिक सेवा देश हित के लिए प्रेरित होकर देश सेवा में अपनी योगदान देंगे.