रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। हाईकोर्ट अब आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े इसे मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को करेगा। मामले की सुनवाई न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में हुई। हेमंत सोरेन की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने बहस पक्ष रखा।
हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट याचिका
सीएम की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका में पश्चिमी सिंहभूम जिले के आदित्यपुर थाने में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का आग्रह किया गया है। बता दे कि वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान उनपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई पश्चिमी सिंहभूम जिले के निचली अदालत में चल रही है।
रिपोर्टः नीरज कुमार