Saturday, August 2, 2025

Related Posts

जो Jharkhand में पैदा हुआ वो झारखंडी, बोले Hemant के मंत्री Banna Gupta

जो Jharkhand में पैदा हुआ वो झारखंडी, बोले Hemant के मंत्री Banna Gupta

रांची : जो Jharkhand में पैदा हुआ वो झारखंडी, बोले Hemant के मंत्री Banna Gupta- स्थानीय नीति

और भाषा विवाद के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि जो झारखंड में पैदा हुआ है वो झारखंडी हैं.

राष्ट्र मेरे लिये सर्वोपरी है. राष्ट्र के बाद मेरी पार्टी है.

राष्ट्र के साथ ना कभी समझौता किया है और ना करूंगा.

और ना ही राष्ट्र भाषा व मां भारती के लिए समझौता करूंगा.

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं झारखंड में पैदा हुआ हूं इसलिए झारखंड मेरा अधिकार है. मैं झारखंडी हूं. उन्होंने कहा मेरा अंतिम संस्कार भी झारखंड में ही होगा. इसलिए मैं कहता हूं कि जो यहां पैदा हुआ है वो झारखंडी है. उसके मूलभूत अधिकार के साथ छेड़छाड़ बन्ना गुप्ता कभी स्वीकार नहीं करेगा.

स्थानीय मुद्दे पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सीएलपी लीडर इस बारे में कहेंगे. मेरी व्यक्तिगत मानना है कि मैं झारखंड में पैदा हुआ हूं. मेरा हक-अधिकार राज्य में ही है. और मेरी अंतिम सांस भी झारखंड के नाम समर्पित रहेगी.

ब्लैक फंगस के मामले पर सरकार गंभीर- बन्ना गुप्ता

ब्लैक फंगस के मरीज रिम्स में पहुंचने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके लिए तैयारी चल रही है. इस मामले को सरकार गंभीरता से देख रही है.आईसीएमआर के गाइडलाइन के तहत काम भी चल रही है. इसमें कई तरह का इलाज होता है. आज से खुले स्कूल के मामले पर मंत्री ने कहा कि हमलोगों ने राज्य से कोरोना को भगा दिया है. इससे डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है.

रिपोर्ट : शाहनवाज

जवाब से पानी पानी हो जाएगा विपक्ष, बजट कटौती प्रस्ताव पर बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe