पटना : राजधानी में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला पटना के पीरबोहर थाना के नयागांव का है। जहां रविवार के तड़के सुबह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में एक युवक को जांघ में गोली लगने से घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। जिसमें बदमाश युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे भी इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायल दोनों युवक की इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पीरबोहर थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट चुकी है। पीरबोहर थानाप्रभारी शबिह उल हक ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के कारण घटना को अंजाम दिया गया है। जल्द ही सभी अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट