Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

होली मिलन समारोह में जदयू सांसद महाबली सिंह का झलका दर्द, बगैर पैसा लिए एक आदेशपाल तक नहीं करता काम

भ्रष्टाचार पर सांसद महाबली सिंह का दर्द

Aurangabad– भ्रष्टाचार को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और काराकाट सांसद महाबली सिंह ने अपना दर्द बयान किया है. महाबली सिंह ने कहा है कि सरकारी विभागों में एक आदेशपाल तक बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता. चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सांसद इस साफगोई पर राजनीतिक गलियारों में भ्रष्टाचार पर बहस छिड़ गई है.

 कटधरे में किया जदयू सरकार 

दरअसल काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह शनिवार को बारूण प्रखंड के खैरा पंचायत में आयोजित एक होली मिलन समारोह में भाग ले रहे थें. उन्होने ने कहा कि वह काराकाट की जनता के प्रति पूरी तरह वफादार हैं. ईमानदारी से क्षेत्र और जनता की सेवा कर रहे है. उनकी सेवाभाव पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता. आज तक किसी से एक पैसा नहीं लिया. जबकि सरकारी ऑफिस में एक आदेशपाल तक बिना लिए काम नहीं करता. महाबली सिंह के इस बयान ने पूरे सरकारी सिस्टम पर ही सवालिया निशान लगा दिया है.

पंचायत प्रतिनिधियों को सेवा भाव से करने की नसीहत 

सांसद ने पंचायत प्रतिनिधियों को भी सेवा भाव से अपने क्षेत्र में काम करने की नसिहत देते हुए कहा कि  पिछले दस सालों में उन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता.

रिपोर्ट- दीनानाथ 

होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के लिए 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की घोषणा

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe