वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड का रास्ता हुआ साफ, लोगों को मिलेगी रासायनिक खाद से मुक्ति

वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड का रास्ता हुआ साफ, लोगों को मिलेगी रासायनिक खाद से मुक्ति

मधेपुरा : मधेपुरा नगरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड को लेकर ढूंढ़ जा रही थी। जमीन अब कचरा डंपिंग यार्ड का रास्ता साफ हो गया है। जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर एनएच-107 के समीप बुधमा लखराज पंचयात में करीब दो एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। वहीं ग्राम पंचायत से भी क्लीन चिट मिली है। पंचायत के मुखिया ने ग्राम सभा से पारित कर सरकारी जमीन की स्वीकृति दी।

आपको बता दें कि अब शहर में इर्द गिर्द कचरा डंपिंग से शहरवासियों को मुक्ति मिलेगी। साफ और स्वछ मधेपुरा नगर परिषद दिखेगा। वहीं इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत बुधमा लखराज के मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार ने बताया कि अब मधेपुरा नगर की साफ-सफाई होगी। अब नगर निगम स्वच्छ और सुंदर दिखेगी। शहर में इर्द गिर्द कचरा व गंदगी की अंबार देखने को नहीं मिलेगा। शहर से आठ किलोमीटर दूर बुधमा पंचायत में करीब दो एकड़ सरकारी जमीन को चिन्हित कर ली गई है। जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से चिन्हित जमीन पर तत्काल जमीन की घेराबंदी किया गया है।

यह भी देखें :

उन्होंने बताया कि उक्त जमीन में कचरा डंपिंग यार्ड से स्थानीय इलाकों के लोगों को अब रासायनिक खाद से भी मुक्ति मिलेगी।  गिला कचरा और सूखा कचरा से उर्वरक खाद बनेगा जिससे लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड को लेकर जमीन ढूंढी जा रही थी। कई जगहों पर रैयति जमीन के कारण कचरा डंपिंग यार्ड नहीं बन पा रहा था। अब नगर परिषद क्षेत्र से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर बुधमा पंचायत में चिन्हित जमीन पर बहुत जल्द कचरा डंपिंग यार्ड बनेगा। तत्काल जमीन की घेराबंदी कर ली गई है।

यह भी पढ़े : नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी पर लगा करीब डेढ़ करोड़ गबन का आरोप

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: