पटना: बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा कर रहे थे। यात्रा के समापन के अवसर पर कन्हैया कुमार का साथ देने के लिए राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले भी पटना पहुंचे हैं। यात्रा के समापन में कन्हैया कुमार कांग्रेस कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करने वाले थे और जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर रोक दिया। कन्हैया कुमार के पलायन यात्रा पर बिहार सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास करीबी अशोक चौधरी ने तंज कसा है। Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar
उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है तो इन लोगों को रोजगार का मुद्दा याद आता है लेकिन बिहार की जनता जानती है कि हमारी सरकार ने कितने लोगों को नौकरी दी है। पिछले चुनाव के दौरान हमलोगों ने दस लाख लोगों को नौकरी और दस लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अब तक 12 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। अगर सरकारी नौकरी और रोजगार की बात करेंगे तो अब तक करीब 35 लाख लोगों को दी जा चुकी है। बिहार की जनता जानती है कि पलायन कब और कैसे हुआ बिहार के लोगों को नौकरी किसने दी।
इस दौरान अशोक चौधरी ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाने के मामले में कहा कि इस मामले में बार बार जवाब नहीं दे सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी हाल ही में प्रगति यात्रा समाप्त की है, कल भी वे मरीन ड्राइव के विस्तारित पथांश का लोकार्पण किया है।
सारी बातें बिहार की जनता जानती है और समझती है कि राज्य के लोगों को चरवाहा विद्यालय चाहिए या एनआईटी, आईआईटी और बीआईटी चाहिए। इस राज्य को प्रगति यात्रा चाहिए या फिर लाठी घुमावान तेल पिलावन रैली। विपक्ष को जो बोलना है, बोलने दीजिये, जनता चुनाव में सबक सिखा देगी और दिखा देगी की जनता किसको चाहती है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna: पलायन रोको यात्रा को पुलिस ने बल प्रयोग कर रोका, हिरासत में कन्हैया कुमार