मोतिहारी : बिहार विधानसभा के याचिका समिति की टीम दो दिवसीय दौरे पर पूर्वी चंपारण पहुंची। जहां के सबसे बड़े सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। याचिका समिति के अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, विधायक पवन जायसवाल और श्याम बाबू यादव ने अस्पताल का निरीक्षण किया और डॉक्टरों की जमकर फटकार लगाई। टीम के निरीक्षण के दौरान मारीज व उनके परिजनों ने कई तरह के शिकायत किया। जिसको लेकर टीम की नाराजगी दिखी। निरीक्षण के क्रम में याचिका समिति की टीम ने इमरजेंसी वार्ड, मातृत्व वार्ड और ओपीडी सहित कई विभागों का निरीक्षण कर शख्त हिदायत देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
वहीं अस्पताल में कई तरह की गड़बड़ियां भी सामने आई। अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर बहाली, टेंडर में अनियमियता, कोविड के दौरान प्राइवेट अस्पतालों में लोगों की हुई मौत के आंकड़े, दवा की आपूर्ति के बावजूद मरीजों को दवा नहीं मिलना और एम्बुलेंस के परिचालन में घोर अनियमितता सामने आई। समिति के सदस्य विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी समिति के द्वारा विधानसभा और विभाग से जुड़े सचिव को दी जाएगी। ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।
यह भी पढ़े : जमीन विवाद नहीं ले रहा है रुकने का नाम, मारपीट और गोलीबारी में एक की मौत
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट
















