कटिहारः शराब के सन्देह में वाहन की जांच करने पर हसरतगंज, थाने को असामाजिक तत्वों ने घेरा और तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि हसरतगंज, थाने की पुलिस शराब के संदेह के आधार पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी बीच संदेह के आधार पर एक वाहन को रोका गया. वाहन रोके जाने से नाराज वाहन मालिक और पुलिस में तू-तू मैं-मैं हो गई, बात इतनी बढ़ गई कि वाहन मालिक ने अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव कर तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया.
जबकि, इस मामले में वाहन मालिक का कहना है कि उनकी गाड़ी से कोल्ड ड्रिंक्स ढोया जा रहा था, पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर वाहन चालक के साथ बदतमीजी की. इसी बीच असामाजिक तत्वों ने थाने का घेराव कर तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने इस मामले में 9 नामजद सहित 60 से 70 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर किया है.