हजारीबाग में सब्जियों की कीमत सातवें आसमान पर, विक्रेताओं ने कहा- बारिश के कारण तैयार फसलें बर्बाद होने से कीमत में बढ़ोतरी

हजारीबागः जिले के किसानों के द्वारा उपजाई गई सब्जियां झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावे विभिन्न राज्यों में भी निर्यात किए जाते हैं। लेकिन निरंतर बढ़ती महंगाई ने हजारीबाग सब्जी मंडी में भी सब्जियों की कीमत पर कोई कसर नहीं छोड़ा। दरअसल इन दिनों हजारीबाग के अलावे कई जगहों पर सब्जियां की कीमत में काफी उछाल देखा जा रहा है. खासकर टमाटर की कीमत 80 से ₹100 प्रति किलो तक बिक रही है। तो वही भिंडी, परवल, नैनवा, बैगन के अलावे अन्य हरी सब्जियां की भी कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है।

फसलें बर्बाद होने से कीमत में बढ़ोतरी

सब्जी विक्रेता बताते है कि अचानक मौसम के बदलाव और बारिश के वजह से तैयार फसलें बर्बाद हुई। जिसकी वजह से सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे लोग जो पहले कभी झोले भर भर कर सब्जी खरीदा करते थे, आज उनके झोले में सब्जियां की भी मात्रा कम हो गई है।

Share with family and friends: