ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, बख्तियारपुर शाखा का त्रिवार्षिक अधिवेशन राजगीर स्टेशन परिसर में महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया.
महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को खत्म करने की मांग की है. उन्होंने पुराने पेंशन योजना को दुबारा बहाल करने और नई पेंशन योजना को खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को नहीं मानी जाएगी तो रेल चक्का जाम कर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजगीर के कर्मचारियों का इमरजेंसी मेडिकल सुविधा दिए जाने को लेकर हाजीपुर को लिखा जाएगा.
18 जनवरी को दानापुर में निकाली जाएगी विशाल रैली
बताया कि 18 जनबरी 2023 को दानापुर में एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्मचारियों को शामिल होने का आह्वान किया गया. उन्होंने इस अधिवेशन में पूर्व के कार्यरत शाखा पदाधिकारी को निरस्त करते हुए शाखा के अगले तीन वर्षों के लिये शाखा पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किया.
शाखा पदाधिकारियों का चयन
मनोज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक कर शाखा पदाधिकारियों का चयन किया गया. शाखा पदाधिकारियों, शाखा पार्षदों, सीसी मेम्बर, डेलीगेट टू टीजीएम का चुनाव हुआ,
जिसमे सभी पदो पर निर्विरोध चयन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष- प्रदीप कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष-
दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष पद पर आर एन हेम्ब्रम और पंकज कुमार,
शाखा सचिव के रूप में अनिल कुमार, संयुक्त सचिव के लिये
चन्द्रशेखर प्रसाद, सहायक सचिव के लिये सुधांशु कुमार निराला,
निरज कुमार, संगठन मंत्री के पद पर श्याम शंकर प्रसाद और
चन्द्रभूषण सिन्हा, कोषाध्यक्ष पद के लिये विकास कुमार सिंह
, शाखा पार्षद के पद पर भूतपूर्व शाखा मंत्री विश्वनाथ प्रसाद,
बरियापुर और भूतपूर्व शाखा मंत्री भागीरथ बाबू नबादा को निर्विरोध चयन किया गया.
रिपोर्ट: रजनीश किरण