संताल दौरे पर सीएम: डेयरी प्लांट से निकलेगी रोजगार की राह

मेधा डेयरी प्लांट का करेंगे उद्घाटन, वीर शहीद सिदो-कान्हू को करेंगे नमन

साहिबगंज : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय संताल दौरे पर आज पहुंचेंगे.

जहां महादेवगंज में मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे.

वहीं, सुंदरपहाड़ी स्थित डमरूहाट मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

इसके अलावा 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर वीर शहीद सिदो-कान्हू को

नमन करते हुए कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.

इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

मेधा डेयरी प्लांट का करेंगे उद्घाटन

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को गोड्डा जिला अंतर्गत बरहेट विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपहाड़ी स्थित डमरूहाट मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद महादेवगंज स्थित मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद पतना प्रखंड के धरमपुर स्थित अपने आवास में रात्रि विश्राम करेंगे.

हूल दिवस पर फॉसिल्स पार्क का करेंगे उद्घाटन

वहीं, 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वीर शहीद सिदो-कान्हू के शहीद स्थल पंचकठिया में पूजा-अर्चना व माल्यार्पण करने के बाद भोगनाडीह पहुंचेंगे. भोगनाडीह में सिदो-कान्हू पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वंशजों को सम्मानित करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री मंडरो प्रखंड के गुमी पहाड़ स्थित फॉसिल्स पार्क का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद 30 जून को ही मुख्यमंत्री तीन बजे हजारीबाग के लिए रवाना हो जायेंगे. जहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हैं.

सीएम के आगमन को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था

सीएम हेमंत सोरेन के संताल दौरा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कई कार्य किये जा रहे हैं. सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के साथ-साथ मेधा डेयरी प्लांट के उद्घाटन स्थल को भी तैयार किया गया है. वहीं, साहिबगंज के भोगनाडीह में वीर शहीद सिदो-कान्हू के स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ बनाया गया है. कार्य को अंतिम रूप देने के लिए युद्धस्तर पर मजदूर लगे हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *