Saturday, August 30, 2025

Related Posts

Patna- लालू यादव की सलामती के लिए दुआओं का दौर जारी

Patnaलालू यादव को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है, उनकी हालत काफी नाजुक है, उनके प्रशंसक दिल पर हाथ रख सलामती की दुआ मांग रहे हैं. दिल्ली से पटना और बिहार के कोने-कोने में दुआओं का दौर जारी है.

मंदिरों में प्रार्थना की जा रही है, मजारों पर चादर चढ़ाया जा रहा है. लोग किसी भी कीमत पर अपने प्रिय नेता की सलामती और दीर्ध आयु की कामना कर रहे हैं.  लालू यादव का पैतृक गांव फुलवरिया में सन्नाटा पसरा है. उनके चाहने वाले मंदिर में पूजा पाठ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब भी लालू प्रसाद या उनका परिवार यहां आते हैं, शीतला मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. यही कारण है कि उनके समर्थक शीतला मंदिर में पूजा अर्जना में लीग्न है.

यहां बता दें कि सीढ़ियों से गिर जाने के कारण लालू यादव के कंधे सहित शरीर के कई हिस्से में चोट आयी है. बतलाया जा रहा है कि उनका शरीर पूरी तरह लॉक हो चुका है, वह पहले से ही कई गंभीर बीमारियों के शिकार है. अब उपर से यह चोट उनके लिए घातक बन चुका है. यही कारण है बिहार और देश के कोने- कोने में फैले उनके समर्थक उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.

22Scope पर livestreming के जरिए देखें लाइव बुलेटिन  

Bhojpur-पूर्व विधायक भाई दिनेश ने लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए वैष्णो देवी में टेका माथा

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe