दुकानदार ने CO को दी मिलावटी मिठाई, 17 दिन बाद पहुंचकर लगायी क्लास

मोतिहारी : दीपावली और छठ में लगातार आम लोगों ने मिलावट वाली मिठाइयों को लेकर सोशल मीडिया और अधिकारियों के नंबर पर शिकायत की लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खनापूर्ती हुई। पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया की सीओ साक्षी कुमारी को जब मिठाई दुकानदारों ने गलत और मिलावट वाली मिठाई दी उसके बाद वह हरकत में आई। बता दें कि 17 दिन बाद मिठाई दुकान पहुंचकर दुकानदार को जमकर फटकार भी लगाई। तेतरिया के सीईओ साक्षी कुमारी मधुबन प्रखंड के पुरानी बाजार स्थित भारत जलपान मिठाई दुकान पहुंची और दुकानदार को घटिया और मिलावटी मिठाई वापस करने के साथ-साथ कार्रवाई करने की जमकर हिदायत दी और फटकार भी लगाई।

आपको बता दें कि सीओ साहिबा इस दुकान से दीपावली और छठपूजा में भी मिठाई मंगवाई थी। जिसमें मिलावटी होने के संकेत के बाद उसको फोन पर फटकार लगाकर मिठाई बदलवाया था। इसके बाद दुबारा ड्राइवर से मिठाई मंगवाने के बाद दुबारा भी मिठाई गड़बड़ दुकानदार द्वारा देने के बाद खुद दुकांनपर पहुची। मिठाई बदलने के साथ-साथ मिठाई की जांच करने की हिदायत दी और प्रशासनिक कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया।

यह भी पढ़े : SP स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी पुलिस को ‘पीपुल फ्रेंडली’ बनाने के लिए की नई पहल की शुरुआत

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img