Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Big Breaking : BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 71 की सूची जारी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से पार्टी की ओर से पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में रेणु देवी (बेतिया), प्रमोद कुमार सिन्हा (रक्सौल), श्यामबाबू प्रसाद यादव (पिपरा), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर) और मंगल पांडे को सिवान समेत...

कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप ने गयाजी में पूर्वजों का पिंडदान, कहा-यहां आकर मिली अदभूत शांति

कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप ने गयाजी में पूर्वजों का पिंडदान, कहा-यहां आकर मिली अदभूत शांति गया जी : बिहार के गया जी में मंगलवार को बहुभाषी व कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप पहुंचे । मशहूर साउथ एक्टर सुदीप संजीव उर्फ किच्चा सुदीप ने अपनी मां और पूर्वजों के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया । गया जी में सुदीप संजीव ने कहा, कि यहां पिंडदान का कर्मकांड कर अद्भुत शांति मिली है । बहुभाषी कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने गया जी में किया पिंडदान बहुभाषी कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप संजीव ने गया जी में पिंडदान किया । पिंडदान का कर्मकांड तीर्थ...

Dhanbad: पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भानु मांझी को लगी गोली, प्रिंस खान के लिए करता था काम

Dhanbad: आज सुबह पुलिस और भानु मांझी गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी भानु मांझी के पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि भानु मांझी ने अपने गैंग के साथ मिलकर पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी, जिसके बाद वह घायल अवस्था में गिर पड़ा।Dhanbad: मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी को लगी गोली सूत्रों के अनुसार, भानु मांझी जमशेदपुर के नामी अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ है और धनबाद में सक्रिय कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के लिए काम करता था। हाल ही में धनबाद पुलिस ने भानु मांझी...

दुकानदार ने CO को दी मिलावटी मिठाई, 17 दिन बाद पहुंचकर लगायी क्लास

मोतिहारी : दीपावली और छठ में लगातार आम लोगों ने मिलावट वाली मिठाइयों को लेकर सोशल मीडिया और अधिकारियों के नंबर पर शिकायत की लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खनापूर्ती हुई। पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया की सीओ साक्षी कुमारी को जब मिठाई दुकानदारों ने गलत और मिलावट वाली मिठाई दी उसके बाद वह हरकत में आई। बता दें कि 17 दिन बाद मिठाई दुकान पहुंचकर दुकानदार को जमकर फटकार भी लगाई। तेतरिया के सीईओ साक्षी कुमारी मधुबन प्रखंड के पुरानी बाजार स्थित भारत जलपान मिठाई दुकान पहुंची और दुकानदार को घटिया और मिलावटी मिठाई वापस करने के साथ-साथ कार्रवाई करने की जमकर हिदायत दी और फटकार भी लगाई।

आपको बता दें कि सीओ साहिबा इस दुकान से दीपावली और छठपूजा में भी मिठाई मंगवाई थी। जिसमें मिलावटी होने के संकेत के बाद उसको फोन पर फटकार लगाकर मिठाई बदलवाया था। इसके बाद दुबारा ड्राइवर से मिठाई मंगवाने के बाद दुबारा भी मिठाई गड़बड़ दुकानदार द्वारा देने के बाद खुद दुकांनपर पहुची। मिठाई बदलने के साथ-साथ मिठाई की जांच करने की हिदायत दी और प्रशासनिक कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया।

यह भी पढ़े : SP स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी पुलिस को ‘पीपुल फ्रेंडली’ बनाने के लिए की नई पहल की शुरुआत

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Related Posts

तेज हवा बहने से नाव असंतुलित होकर पलटी, 12 लोग तैरकर...

मोतिहारी : मोतिहारी के लखौड़ा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी के बांध पर एक नाव से एक नाविक समेत 15 लोग...

प्रेमी जोड़े का शव रेलवे ट्रैक से हुआ बरामद, पुलिस जांच...

मोतिहारी : मोतिहारी में एक प्रेमी जोड़े का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे रेल पुलिस और पिपरा...

तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने खड़े किनारे ट्रक में पीछे...

मोतिहारी : मोतिहारी में तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मारी, जिससे युवक की मौके...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel