दिल्ली में बिहार कांग्रेस विधायकों की बैठक, टूट की अटकलों को बताया झूठ
पटना : बिहार कांग्रेस में टूट की अटकलों को बीच दिल्ली में बिहार के कांग्रेस विधायकों को बैठक संपन्न हुई। बैठक में कांग्रेस के जीते 6 विधायकों के अलावा बिहार कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार, विधान परिषद सदस्य मदन मोहन झा,बिहार कांंग्रेस प्रभारी राजेश राम के अलावा कई नेता शामिल थे। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे के अलावा कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मौजूद थे।
बैठक के बाद कांग्रेस की टूट की अटकलों को पूर्ण रुप से विराम दे दिया। कांग्रेस विधायकों ने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया।
गौरतलब हो कि बिहार कांग्रेस में टूट के अटकल की खबरें तेज हैं बीजेपी के द्वारा कहा जा रहा था कि कांग्रेस के सभी विधायक संपर्क में हैं और इसके चलते टूट के कयास लगाये जा रहे थे।
ये भी पढे़ : बिहार पर्यटन देगा टूरिस्ट को पाँच सितारा होटल का मजा, करोड़ों के लग्जरी कैरावैन बस को मंत्री ने दिखाई हरी झंड़ी
Highlights


