नवादा: शिक्षक न सिर्फ बच्चों के पथ प्रदर्शक होते हैं बल्कि उनकी रक्षा भी करते हैं लेकिन नवादा में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। एक स्कूल की छात्रा ने स्कूल के बाहर छेड़छाड़ की शिकायत की तो शिक्षिका छात्रा पर ही टूट पड़ी। छात्रा जब अपने परिजन और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दे रही थी तभी शिक्षिका रजनी कुमारी वहां पहुंची और छात्रा को थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं, शिक्षिका ने छात्रा को धक्का देते हुए कक्षा में जाने के लिए कहा।
इस मामले की वहां मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं शिक्षिका ने छात्राओं को ही दोषी भी ठहरा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जब शिक्षिका से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने शिक्षिका के द्वारा ग़लती किए जाने की मांग करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के कारण विद्यालय में शिक्षकों की कमी है जिसकी वजह से छात्राएं इधर उधर चली जाती हैं और ऐसी घटनाएं घटती हैं।
वहीं स्थानीय सुनील ने कहा सूचना पर विद्यालय पहुंचे तब शिक्षिका एवं विद्यालय परिवार ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की अनुशासनहीनता के कारण ऐसी घटना घटती है। वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने गरीब लोगों को दी है बड़ी सौगात, समस्तीपुर में जदयू जिलाध्यक्ष ने…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट