अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में लटका, छात्रों ने फिर….

अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में लटका, छात्रों ने फिर....

हजारीबागः आज जिला समाहरणालय हजारीबाग के समक्ष नव नियुक्त होमगार्ड संघ के तत्वाधान से नियुक्ति पत्र जल्द से जल्द देने के मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया।

विज्ञापन संख्या 01/2019 के तहत बहाली प्रक्रिया प्रारंभ हुआ इसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी भाग लिए जिसमें शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं लंबी कूद, ऊंची कूद सब नियमता पूर्वक संपन्न हुआ।

पूर्व में 118 दिनों तक लगातार धरना प्रदर्शन किया गया था

उसके बाद मेधा सूची भी प्रकाशित की गई। इसी नियुक्ति प्रक्रिया के मांग को लेकर पूर्व में 118 दिनों तक लगातार धरना प्रदर्शन किया गया था। लगातार आश्वासन के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया पूरा नहीं किया जा रहा है। अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जल्द से जल्द मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन होमगार्ड अभ्यर्थी द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें-दिनदहाडे़े महिला से छिनतई

सरकार के अवर सचिव, संयुक्त सचिव, डीआईजी द्वारा बार-बार हजारीबाग उपायुक्त महोदय को निर्देश दिया जा रहा है कि त्रुटि को निराकरण करके मेधा सूची प्रकाशित किया जाए और नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। उसके बाद भी उपायुक्त मैडम के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

1298 अभ्यर्थी का भविष्य अंधकारमई हो गया है

इससे 1298 अभ्यर्थी का भविष्य अंधकारमई हो गया है। संगठन के सचिव जीतू कुमार ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से अभिव्यक्ति लगातार आस लगाए हुए हैं और संघर्ष कर रहे हैं। प्रक्रिया होने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं देना हजारीबाग प्रशासन एवं सरकार के लिए निंदनीय है।

ये भी पढ़ें-गृह मंत्री पर विवादित टिप्पणी मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट ने….

आज एक दिवसीय धरना जिला प्रशासन के लिए चेतावनी है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हजारीबाग से रांची पैदल मार्च करेंगे और मुख्यमंत्री से अपनी मांग का अनुरोध करेगें। इस मौके पर अध्यक्ष रंकज सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Share with family and friends: