Thursday, August 7, 2025

Related Posts

पितृपक्ष मेला की सफलता सबकी जिम्मेवारी, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा…

गयाजी: पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारियों को लेकर गयाजी स्थित रेड क्रॉस सभागार में गुरुवार को अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने की। इसमें डीएम, एसएसपी सहित तमाम विभागों के पदाधिकारी व कोषांगों के सदस्य मौजूद रहे। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “गया” का नाम आधिकारिक रूप से “गयाजी” करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गया-बोधगया कॉरिडोर की घोषणा और गयाजी रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए आभार जताया।

मंत्री ने कहा कि गयाजी वासियों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो रही है। यह गौरव की बात है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेले में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। अतिथि देवो भवः की भावना से काम करें। मंत्री ने कहा कि गयाजी की सांस्कृतिक गरिमा को सहेजते हुए मेला को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। सभी विभाग समन्वय स्थापित कर इसे सफलता के मुकाम तक पहुंचाए।

उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को विशेष रूप से वार्ड संख्या 38 से 46 तक के अंडरग्राउंड नालों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही बेसहारा पशुओं को व्यवस्थित रखने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त के बाद से वे खुद कैम्प करेंगे और पिंडदान से जुड़े स्थानों व मार्गो का जायजा लेंगे। जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस को हर जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। ताकि यातायात सुगम हो व जाम की समस्या न हो।

डॉ प्रेम कुमार ने यह भी बताया कि इस बार यात्रियों को ठहरने के लिए करोड़ों की लागत से विश्राम भवन तैयार किया गया है, जिससे स्कूलों को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पढ़ाई बाधित नहीं होगी। बैठक में विष्णुपद मंदिर समिति के अध्यक्ष शंभू विट्ठल, प्रेम सागर, महेश लाल गुप्ता, उषा डालमिया, मणिलाल बारीक, शिवलाल भैया, बब्बन जी, जितेंद्र जी, प्रेम तैया, रामकुमार बारीक, शशि शिशु, विनय जैन, बबन लाल बारीक समेत कई सदस्य शामिल हुए।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   बिहार आईडिया फेस्टिवल में उद्यमियों ने छात्रों को दिए सफल होने के मंत्र, डीएम ने…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe