मोतिहारी : मोतिहारी जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन चोरी की घटनाएं लोगों में दहशत फैला रही हैं। ताजा मामला कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा पंचायत वार्ड संख्या-4 से सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर करीब 11 लाख रुपए की भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
घटना की रात बिजली कट गई थी, जिससे पूरा परिवार छत पर सोने चला गया
पीड़ित प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रात बिजली कट गई थी, जिससे पूरा परिवार छत पर सोने चला गया। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे आभूषण, नकद रुपए और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरों ने करीब नौ लाख रुपए के आभूषण, 1.5 लाख रुपए नकद, कपड़े और एक नया मोबाइल चुरा लिया। घटना की सूचना मिलते ही कोटवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कोटवा थानाध्यक्ष प्रतियुष विक्की ने बताया कि मामला गंभीर है और अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।
यह भी देखें :
चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा – पुलिस
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से वे डरे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास के संदिग्ध लोगों से पूछताछ में जुटी है। फिलहाल, चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : राजन हत्याकांड : मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई तेज, आरोपियों के घर पर चस्पा किया इश्तेहार…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights